अच्छी सोच और विचार

अच्छी सोच और विचार

   1.  सब लोग इतने अच्छे हो जाएं जितनी अच्छी वह स्टेटस डालते हैं तो सब कुछ अच्छा ही लगने लगेगा और होगा भी अच्छा ही अच्छा

   2.  किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस हालात में जी रहे हैं आपको खुद ही अपने हालातो को बदलना पड़ता हैं

   3. जो लोग कहते हैं कि हमारे मां-बाप ने हमारे लिए कुछ नहीं किया जनाब कूड़ा उठाने वाले इंसानों का थैला बदल कर देखो आपको पता चल जाएगा आपके मां-बाप ने आपके लिए क्या कुछ किया है

 4. एक सच्ची बात पिता ने कही थी कि बेटा मजबूत बनो मां बाप रहेम करते हैं लेकिन दुनिया रहे नहीं करती

 5. अन्न झूठा छोड़ने से पहले इस तस्वीर को जरूर zoom  करके देख लेना 
                     बहुत अच्छी तस्वीर है जो इस समाज को सिखाती कि कहीं झूठा ना छोड़ना उतना ही खाना लेना जितना तुम खा सको क्योंकि वही खाना किसी और का पेट की आग बुझा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

Top 50 Wardrobe design 2021

Top 50 LED panels design 2021