अच्छी सोच और विचार
अच्छी सोच और विचार
1. सब लोग इतने अच्छे हो जाएं जितनी अच्छी वह स्टेटस डालते हैं तो सब कुछ अच्छा ही लगने लगेगा और होगा भी अच्छा ही अच्छा
2. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस हालात में जी रहे हैं आपको खुद ही अपने हालातो को बदलना पड़ता हैं
3. जो लोग कहते हैं कि हमारे मां-बाप ने हमारे लिए कुछ नहीं किया जनाब कूड़ा उठाने वाले इंसानों का थैला बदल कर देखो आपको पता चल जाएगा आपके मां-बाप ने आपके लिए क्या कुछ किया है
4. एक सच्ची बात पिता ने कही थी कि बेटा मजबूत बनो मां बाप रहेम करते हैं लेकिन दुनिया रहे नहीं करती
बहुत अच्छी तस्वीर है जो इस समाज को सिखाती कि कहीं झूठा ना छोड़ना उतना ही खाना लेना जितना तुम खा सको क्योंकि वही खाना किसी और का पेट की आग बुझा सकता है
Comments
Post a Comment